Dengue Outbreak: इन दो प्रकार के Dengue ने और बढ़ाई मुश्किलें, खतरनाक है संक्रमण | वनइंडिया हिंदी

2021-10-24 1

These days the havoc of dengue fever is being seen. Hundreds of dengue cases have been reported in the capital Delhi so far, the health infrastructure seems to be crumbling due to the rapidly increasing cases. According to health experts, new variants of dengue are being seen this time, which is why the situation is deteriorating rapidly.

इन दिनों Dengue fever का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी Delhi में अब तक Dengue के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, तेजी से बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा चरमराता दिख रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार Dengue के नए वैरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं, यही वजह है कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं.

#dengue #denguesymptoms #dengueoutbreak